कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बजाई सीटी, राफेल के बाद बुलडोजर को बताया खिलौना !

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कफ सिरप का मामला सदन से लेकर सड़क तक चर्चा में बना हुआ है। कोडीन युक्त कफ सिरप की जांच की मांग को लेकर विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कफ सिरप का मामला सदन से लेकर सड़क तक चर्चा में बना हुआ है। कोडीन युक्त कफ सिरप की जांच की मांग को लेकर विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं, वही दूसरी ओर बीजेपी ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में पकड़े गए आरोपी आलोक सिंह की तस्वीर अखिलेश यादव के साथ दिखाकर अपराधी का रिश्ता समाजवादी पार्टी से जोड़ा है। इन सबके बीच कोडीन युक्त कफ सिरप का केंद्र रहे वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अनोखे तरीके से बीजेपी पर कटाक्ष किया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीटी बजाई और राफेल की तरह ही बुलडोजर वाला खिलौना दिखाकर कफ सिरप मामले की जांच करने की मांग किया। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार का बुलडोजर सिर्फ और सिर्फ विपक्ष और विरोधियों पर चलने के लिए है, लेकिन कोडीन युक्त कफ सिरप वालो के लिए नहीं है।

बीजेपी ने पिया कोडीन युक्त कफ सिरप, आरोपियों को बचाने में जुटा महकमा : अजय राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ढहराया और कहा कि पूरी बीजेपी ने कोडीन युक्त कफ सिरप को पिया है। इस लिए आरोपियों को पूरा महकमा बचाने में जुटा हुआ है और इसी लिए अब बुलडोजर सिर्फ रखा हुआ लेकिन चल नहीं रहा है। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में गिरफ्तार हुए निलंबित STF का सिपाही आलोक सिंह की तस्वीर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सामने आने पर अजय राय ने कहा कि इससे यही साबित हो रहा है कि बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि हम है, लेकिन इसमें बाकी लोग भी शामिल है। मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है, बीजेपी सरकार में है, तो कार्रवाई उन्हें करनी चाहिए। अखिलेश यादव भी कार्रवाई की मांग कर रहे है, तो क्यों नहीं आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है।

थाईलैंड से एक आरोपी को लाया जा रहा और दुबई भागने वाले को बचाया जा रहा, ऐसी दोहरी नीति क्यों : अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गोवा नाइट क्लब कांड के आरोप में लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से पुलिस लेकर आ रही है, लेकिन कोडीन युक्त कफ सिरप के सरगना शुभम जायसवाल दुबई फरार है उसे नहीं लाया जा रहा है, सिर्फ ईनाम घोषित कर खानापूर्ति किया जा रहा है। अजय राय ने बीजेपी से सवाल किया कि आरोपियों के 50 से 20 करोड़ रुपए से बने मकानों पर बुलडोजर कब चलेगा ? ड्रग विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुआ,नरेश मोहन दीपक पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड था उसका अब तक कुछ पता नहीं चला। अजय राय ने कहा कि मेरी मांग है कि जितने भी कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में नाम आ रहे है, उनके एकाउंट की जांच करवाया जाए। यह पता किया जाए कि किसके माध्यम से किसके किसके पास कैसे कैसे पैसा गया है। किन लोगों ने उनसे पैसे लेकर रैलिया कि और गाड़िया खरीदी यह सब साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button