
Uttar-Pradesh: हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गुरगुज इलाके में प्यार चढ़ा सूली। यहां प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वहां पर स्थानीय लोगों ने उसे आनन- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत ज्यादा सीरियस होने पर डॉक्टरों ने तुरंत वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मामा ने प्रेमिका के साथ उसकी मौसी पर जहर देकर मारने के आरोप पर पुलिस को सूचना दी हैं।
आपको बता दें कि, थानाक्षेत्र के देवगांव निवासी प्रेमी के मामा ने बताया कि उसकी विधवा बहन व भांजा राहुल साहू उसके साथ रहते हैं। राहुल कस्बे के एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के यहां हाइड्रा चालक था। इसकी जान पहचान सिसोलर के एक गांव की युवती से थी। युवती कस्बे के गुरगुज थोक में किराये के मकान में मौसी के साथ रहती है। देर रात शुक्रवार को राहुल युवती के घर के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला था।
आपको बता दें कि, मृत राहुल के मामा ने उसकी प्रेमिका और मौसी के ऊपर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।








