
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने खौफनाक कदम उठाया है। पति ने पत्नी से विवाद के बाद गला घोंटकर मौत के घाट उतरा, जबकि पहचान छिपाने के लिए पत्नी के सिर को ईंट से कूच दिया। घटना वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को गोमती नदी के किनारे झाड़ियों में एक 27 वर्षीय युवती का लहुलुहान अवस्था में सिर कूचा हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस टीम को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि युवती का सिर कूचने की वजह से शिनाख्त के लिए मात्र एक क्लू मिला। युवती के शरीर पर दो टैटू मिले, जिसे डिकोड कर पुलिस ने ना केवल मृतिका की शिनाख्त की बल्कि हत्यारे को भी गिरफ्तार किया।

पति और पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक और उम्र बना विवाद की वजह
चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में 27 वर्षीय हत्या का खुलासा वाराणसी की वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू कात्यान ने किया। उन्होंने बताया कि हत्या मृतिका के पति ने किया, जिसमें पति द्वारा गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया गया कि पत्नी की उम्र और उसके उम्र में करीब 20 वर्ष का डिफरेंस है। पत्नी का किसी अन्य युवक से संबंध होने का दावा करते हुए आरोपी ने बताया कि कई बार वह अपनी पति को दूसरे युवक के साथ देखा और उसे मना किया, लेकिन उसके पत्नी उससे लड़ाई करने लगी। इसी को लेकर शनिवार को भी विवाद होने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपनी बहन के घर चौबेपुर गया। बहन के घर पर भी पति और पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ। शनिवार की रात को ही अपनी पत्नी को लेकर आरोपी घर के लिए निकला और रास्ते में सुनसान स्थान देखकर ऑटो में मफलर से गला घोंटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। शव को ठिकाना लगाने के लिए चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में गोमती नदी के किनारे के गया और वहां पहले मृतिका के सिर को ईंट और जमे हुए सीमेंट की बोरी से कूच दिया। शव को नदी से कुछ दूर रखे बाजरे की ढेर में छिपाकर भाग गया।


मृतिका के हाथों पर बने GPL और PL वाले टैटू को पुलिस ने किया डिकोड, खुला हत्या का राज…
रविवार की दोपहर जब शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली तो मृतिका की पहचान के लिए क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लापता युवतियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई। वही पुलिस को लक्ष्मी नामक महिला के लापता होने की सूचना मिली, महिला के पति का नाम प्रदीप बताया गया और पति भी गायब मिला। ऐसे में पुलिस ने इसे आधार बनाकर जांच शुरू किया और प्रदीप को हिरासत में लिया। प्रदीप से पूछताछ में सनसनी खेज वारदात की सच्चाई सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रदीप पहले भी हत्या के प्रयास जैसी गंभीर आरोप में जेल जा चुका है। जबकि अपनी पत्नी से विवाद की वजह प्रदीप ने पत्नी का दूसरे युवक से अवैध संबंध बताया। पुलिस के अनुसार मृतिका लक्ष्मी ने प्रदीप से दूसरी शादी की थी। इन दोनों की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। फिलहाल प्रदीप द्वारा गुनाह कबूल किए जाने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।









