
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। भीषण ठंड और घना कोहरा शीतलहर का रूप ले चुके हैं। मौसम विभाग ने 18 जिलों में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 दिसंबर के बाद ठंड में और भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। नोएडा से लेकर लखनऊ तक ठंड में लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, और बहराइच में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर नगर में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, वहीं इटावा, शाहजहांपुर और बुलंदशहर में भी भयंकर ठंड देखी जा रही है। कानपुर, गाजियाबाद और बरेली को प्रदेश के सबसे ठंडे जिले के तौर पर चिह्नित किया गया है।









