Mirzapur: RTI मांगना कार्यकर्ता को पड़ा भारी, अवर अभियंता ने दिया धमकी भरा जवाब…

ज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अवर अभियंता प्रदीप श्रीवास्तव ने RTI आवेदन का जवाब देते हुए कहा, "जो उखाड़ना हो उखाड़ लो, और साथ ही यह भी लिखा कि वह सबूत दे रहे हैं।

Uttar-Pradesh: योगी सरकार में हुए कार्य पर सूचना मांगने पर मिली धमकी। वहीं मिर्जापुर में एक RTI कार्यकर्ता को सूचना मांगना पड़ा भारी, और बाद में धमकी का सामना करना पड़ा।

बता दें, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अवर अभियंता प्रदीप श्रीवास्तव ने RTI आवेदन का जवाब देते हुए कहा, “जो उखाड़ना हो उखाड़ लो, और साथ ही यह भी लिखा कि वह सबूत दे रहे हैं। RTI कार्यकर्ता ने सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की सूचना मांगी थी, जिसके तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सड़क के मामले की जानकारी मांगी गई थी।

आपको बता दें कि, सड़क निर्माण में कथित तौर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है, और इस मामले में उपनिदेशक निर्माण कार्यालय मंडी परिषद का भी नाम सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लेकिन RTI कार्यकर्ता को धमकी मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया है।

बता दें कि, अधिकारियों की इस तरह की धमकियों और भ्रष्टाचार के आरोपों पर जनता में नाराजगी बढ़ रही है। आवाज उठाने पर नहीं सुरक्षित आम जनता, मिलने लगते है धमकी भरे जवाब।

Related Articles

Back to top button