Andhra Pradesh: अंतरिक्ष में ISRO ने फिर रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 की सफल लॉन्चिंग…

यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्मार्टफोन को उच्च गति वाली सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है।

Sriharikota: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल कम्यूनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस मिशन के तहत अमेरिका के नवीनतम पीढ़ी के कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को ले जाने वाले एलवीएम-एम6 रॉकेट का प्रक्षेपण मंगलवार को शुरू हुई उल्टी गिनती के बाद हुआ।

बता दें कि ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 का वजन 6,100 किलोग्राम है और इसे पृथ्वी की निम्न कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया है। यह एलवीएम 3 के प्रक्षेपण इतिहास में अब तक का सबसे भारी पेलोड है। इससे पहले एलवीएम3-एम5 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट-03 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था, जिसका वजन करीब 4,400 किलोग्राम था।

आपको बता दें कि इस ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ की बड़ी खासियत हैं। यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्मार्टफोन को उच्च गति वाली सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है। इस सैटेलाइट के माध्यम से दुनिया के किसी भी हिस्से में 4जी और 5जी वॉयस-वीडियो कॉल, मैसेज, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बता दें कि, इस मिशन की सफलता के लिए इसरो प्रमुख ने 22 दिसंबर को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। प्रक्षेपण के लिए एमवीएम3 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया, जो तीन चरणों वाला और 43.5 मीटर ऊंचा है। इसमें क्रायोजेनिक इंजन और एस200 ठोस रॉकेट बूस्टर लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button