Lucknow:विधान परिषद में आरक्षण को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदस्यों ने वेल में आकर की नारेबाजी…

विपक्ष ने आरोप लगाया कि लेखपाल भर्ती में आरक्षण का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है, जिसके चलते पिछड़े वर्ग के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

उत्तर प्रदेश: विधान परिषद में आरक्षण में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा भारी हंगामा किया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान यह हंगामा हुआ, जब विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

बता दें, विपक्ष ने आरोप लगाया कि लेखपाल भर्ती में आरक्षण का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है, जिसके चलते पिछड़े वर्ग के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे और आरक्षण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने देंगे।

आपको बता दें केशव मौर्य ने यह भी कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और विपक्ष को यह याद रखना चाहिए कि सरकार आरक्षण विरोधी नहीं है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों का विरोध करते हुए कहा, “सच सुनने का साहस दिखाओ” और “हिम्मत है तो सच सुनिए।”

वहीं विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जोरदार विरोध जताया, लेकिन केशव मौर्य ने इसे साफ किया कि सरकार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button