विधानसभा में प्रदूषण पर बहस, सतीश महाना और सपा विधायक आरके वर्मा के बीच तीखी नोकझोंक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज प्रदूषण के मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिली। सपा विधायक आरके वर्मा ने दावा किया कि कानपुर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 400 के पार पहुंच चुका है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने तुरंत आपत्ति जताई। महाना ने कहा, “गुमराह मत करिए, कानपुर का AQI 100 के पार नहीं है।”

स्पीकर ने विधायक आरके वर्मा से कहा, “मोबाइल निकालकर चेक करिए, मैं खुद कानपुर से आता हूं। आप अपने शहर का नाम लीजिए।” इसके बाद, विधायक वर्मा ने प्रयागराज का AQI 432 बताया। इस पर स्पीकर ने खुद मोबाइल पर AQI चेक किया और बताया, “कानपुर का AQI 149 है। आपका AQI भी आपके हिसाब से बढ़ा हुआ है। आप डॉक्टर हैं, पूरे प्रदेश का AQI एक जैसा कैसे हो सकता है? जहां आप रहेंगे, वहीं गहरा प्रदूषण फैलाएंगे।”

AQI के आंकड़ों को लेकर सदन में कुछ देर तक माहौल गरमाया रहा, और दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर तकरार बढ़ गई।

Related Articles

Back to top button