ट्रेन से कटकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 पुरुष, 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था।

यह हादसा अठसलिया गांव के पास हुआ, जहां रेलवे ट्रैक के आसपास पांचों शव पड़े मिले। जानकारी के अनुसार, ये लोग बरेली से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने आ गए। हादसे के समय ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे और रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।यह घटना इलाके में शोक की लहर छोड़ गई है, और रेलवे सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button