
गोरखपुर में एक 11वीं कक्षा के छात्र की कॉलेज कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये वारदात गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के ग्राउंड में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्र को गले और शरीर के अन्य दो हिस्सों में गोली मारी। घटना के बाद कॉलेज में अफरातफरी मच गई और छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।









