
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक पर हुए धमाके में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इछावर आष्टा रोड पर रामनगर गांव के पास हुई, जब बाइक में अचानक जबर्दस्त धमाका हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि बाइक पर सवार शख्स के पैरों के चीथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह शख्स बाइक पर विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। धमाके के कारण बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इछावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस धमाके के कारण का पता लगाने में भी जुटी हुई है।
इससे पहले, सीहोर जिले में एक और भीषण हादसा हुआ, जब इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉला पलट गया। यह हादसा जावर थाना क्षेत्र के पटेल ढाबे के पास हुआ, जहां सीमेंट से भरा भारी ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्राले का पूरा वजन केबिन पर गिर पड़ा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, ट्रॉला तेज रफ्तार में था और अचानक सड़क किनारे मिट्टी धंसने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि वह वाहन को संभाल पाता, ट्रॉला पलट गया और सीमेंट के भारी बोरे केबिन पर गिर गए। केबिन बुरी तरह पिचक गया और चालक उसमें फंसकर रह गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ढाबों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन ट्रॉले में भरे सीमेंट और वाहन का वजन इतना ज्यादा था कि चालक तक पहुंचना आसान नहीं था। क्रेन की मदद से ट्रॉले को सीधा किया गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान राजस्थान के ब्यावर जिले के गोविंद राम के रूप में हुई है, जो जैसलमेर से सीमेंट लेकर इंदौर जा रहा था।









