
उत्तर प्रदेश पुलिस का हैशटैग #यूपीपुलिसमंथन 28 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विश्व के टॉप ट्रेंड में नंबर 1 पर पहुंच गया। यह हैशटैग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन “पुलिस मंथन” से जुड़ा हुआ है।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 28, 2025
➡विश्व के टॉप ट्रेंड में रहा यूपी पुलिस का हैशटैग
➡हैशटैग यूपी पुलिस मंथन विश्व में टॉप ट्रेंड में रहा
➡सीएम की अध्यक्षता में 27, 28 दिसंबर को आयोजन
➡वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन ट्रेंडिंग में रहा
➡‘पुलिस मंथन’ से जुड़े फोटो वीडियो X पर साझा हुए
➡28 दिसंबर शाम… pic.twitter.com/t1zlGaTG4S
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्री राजीव कृष्ण के निर्देशन में, इस सम्मेलन से संबंधित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए गए, जिसे पूरे राज्य के जनपदों से समर्थन प्राप्त हुआ। इस हैशटैग के तहत 47,000 से अधिक ट्वीट्स किए गए और इसने 38.6 मिलियन की रीच प्राप्त की। साथ ही, 2.46 लाख Views और 1.78 बिलियन इंप्रेशंस भी हासिल किए।
27 और 28 दिसंबर को आयोजित पुलिस मंथन सम्मेलन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर हैशटैग #पुलिसमंथन और #यूपीपुलिस_मंथन लगातार 2 घंटे से अधिक समय तक टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर बने रहे। यह सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के प्रयासों और उनकी सक्रियता को दर्शाता है, जो अब तक वैश्विक स्तर पर छाया हुआ है।









