
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 24 दिनों बाद भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। चौथे वीकेंड में भी फिल्म की कमाई रुकी नहीं, बल्कि और भी बढ़ गई। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कम ही ऐसा हुआ है कि कोई फिल्म चौथे हफ्ते में भी इतनी जबरदस्त कमाई कर रही हो। इस फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा में तेरा तू मेरी को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
‘धुरंधर’ की धूम, ‘तू मेरी मैं तेरा’ फीकी पड़ी
25 दिसंबर को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा में तेरा तू मेरी को फिल्म निर्माता मेकर्स से काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म का मुकाबला धुरंधर से था, जो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स को केवल निराशा ही हाथ लगी है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया होने की उम्मीद थी, वह पूरा नहीं हो सका। रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने सिर्फ ₹3.98 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन
तू मेरी मैं तेरा में तेरा तू मेरी की शुरुआत ₹7.75 करोड़ के साथ हुई थी। मेकर्स को उम्मीद थी कि वीकेंड के दौरान फिल्म का बिजनेस बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार को फिल्म ने ₹5.25 करोड़, शनिवार को ₹5.5 करोड़, और रविवार को ₹3.98 करोड़ कमाए, जिससे कुल कलेक्शन ₹22.48 करोड़ तक पहुंचा है। हैरानी की बात यह है कि इन चार दिनों में फिल्म ने जितना कलेक्शन किया है, उतना कलेक्शन धुरंधर ने सिर्फ अपने चौथे रविवार में ही किया है।
‘धुरंधर’ की वर्ल्डवाइड कमाई
धुरंधर की कमाई के आंकड़े और भी शानदार हैं। चौथे वीकेंड में फिल्म ने ₹20.5 करोड़ (शनिवार) और ₹22.25 करोड़ (रविवार) की कमाई की। 24 दिनों में फिल्म ने कुल ₹690 करोड़ की कमाई कर ली है और सोमवार तक यह आंकड़ा ₹700 करोड़ के पार पहुंच सकता है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक ₹1075 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।





