
उन्नाव रेप पीड़िता ने भारत समाचार से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं बृजभूषण शरण सिंह में खुला बोल रही हूँ। मुझे पूरा मारने की पूरी साज़िश रच रखी है। क्या मुझे मरवा देंगे? क्या मैं इस देश की बेटी नहीं हूँ? मुझे भी इंसाफ चाहिए।”
पीड़िता ने आगे कहा, “मैं कोई आरोप नहीं लगा रही हूँ, यह सत्य है। वह भी रेप कर चुके हैं, उन्होंने भी पहलवान लड़कियों को छेड़ा है, लेकिन वह बाइज्जत बरी हो गए। वह यह कहते हैं कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) उनके दोस्त हैं।”
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि वे यह बात सुनें कि “वह आपको दोस्त बना रहे हैं। वह बोल रहे हैं कि एक तरफ़ कुर्सी से आपको हटाकर, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर अपने रेपिस्ट विधायक को बाहर निकालकर राजा बना देंगे।”
पीड़िता ने कहा, “अगर मेरे चाचा गुंडा, बदमाश या डकैत होते, तो मेरे भी कुलदीप सिंह सेंगर जैसे 8-9 मकान होते। राजनीति में रहकर पब्लिक के नाम पर इतने सारे मकान बनाए गए हैं। इनकी पूरी हिस्ट्री चेक होनी चाहिए, ताकि महाराज जी इनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोज़र चलवा सकें।”
उन्होंने यह भी कहा, “जब एक रेपिस्ट अंदर और एक रेपिस्ट बाहर होगा, तो मेरे साथ अन्याय होगा। बाहर रहकर मुझे मरवाया जा सकता है, जनता से मरवाया जा सकता है या एक्सीडेंट कराकर कहा जा सकता है कि उनका इसमें हाथ नहीं है।”









