”मेरे बच्चे बिलख-बिलख के मर जाएंगे”, भारत समाचार पर रो पड़ी उन्नाव रेप पीड़िता

महाराज जी हमसे मिलिए, मैं आपकी बेटी हूँ, बेटी जैसी हूँ। मिलें, हम अपना दुख-दर्द बताएँ, हमारे साथ क्या-क्या बीत रही है। और क्या-क्या मेरे साथ इस समय हो रहा है।

उन्नाव रेप पीड़िता ने भारत समाचार से बातचीत में कहा कि उनकी सबसे बड़ी बाधाएँ यह हैं कि उनके पैरोकार, गवाह और परिवार-उनके पति और बच्चे को Y कैटेगरी सुरक्षा दी जाए, ताकि वे सुरक्षित रह सकें और जहाँ भी उन्हें जाने की जरूरत हो, वहां मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “मैं अपनी लड़ाई ताक़त से लड़ सकूँ।”

पीड़िता ने अपने महाराज से मिलने की भी गुहार लगाई और कहा, “महाराज जी हमसे मिलिए, मैं आपकी बेटी हूँ, बेटी जैसी हूँ। मिलें, हम अपना दुख-दर्द बताएँ, हमारे साथ क्या-क्या बीत रही है। और क्या-क्या मेरे साथ इस समय हो रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि उनके पति को नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि बड़े लोग, नेता और मंत्री, महाराज जी की जगह पर बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा पूछो न? मेरे पति को जॉब से निकाल दिया गया। अब बताओ मेरी रोजी-रोटी कैसे चलेगी? मेरी सुरक्षा तो ठीक है, लेकिन मेरी रोज़ी-रोटी कैसे चलेगी? मेरे बच्चे बिलख-बिलख के मर जाएंगे। कहाँ भीख मांगेंगे?”

पीड़िता ने यह भी कहा कि यह जनता और सरकार को दिखना चाहिए, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी, ताकि वे अपने कर्तव्य को समझें। उन्होंने कहा, “मेरा फ़र्ज़ है उनके पैर छूने का। मैं छू सकती हूँ।”

Related Articles

Back to top button