भवन मानचित्र पास कराने की प्रक्रिया हुई आसान, अब सिर्फ एक क्लिक में पास होगा नक्शा

लखनऊ में LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने फास्ट ट्रैक सिस्टम “फास्टपास” लागू किया है, जिससे अब मकान और दुकान का मानचित्र पास कराने की प्रक्रिया सिंपल और तेज हो गई है। अब भूखण्ड स्वामी खुद अपने भवन और दुकान के नक्शे को पास करवा सकेंगे, बिना प्राधिकरण के दफ्तरों के चक्कर लगाए

अब तक जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह व्यवस्था 100 वर्गमीटर तक के आवासीय भवनों पर लागू की गई है, जबकि 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भवनों के लिए भी यह सिस्टम लागू होगा।

map.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जहां मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ कुछ ही मिनटों में स्वीकृति मिल जाएगी। इस कदम से लखनऊ में भवन निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त करना अब और भी आसान और तेज हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button