नए साल के पहले दिन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज़…1971 युद्ध पर आधारित दिल छूने वाली कहानी

और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अगस्त्य और सिमर का बॉलीवुड डेब्यू है। हालांकि, अगस्त्य इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य ने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। इसके साथ ही स्क्रीन पर सिमर भाटिया भी दिखाई दीं, जो अक्षय कुमार की भांजी हैं, और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अगस्त्य और सिमर का बॉलीवुड डेब्यू है। हालांकि, अगस्त्य इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं।

‘इक्कीस’ का नाम क्यों पड़ा?
फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ इसलिए रखा गया क्योंकि इसके इंस्पिरेशन अरुण खेत्रपाल 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि यह नाम उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया।

मुकेश छाबड़ा का रिव्यू
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म देखने के बाद अपनी राय साझा की। उन्होंने लिखा, “अभी-अभी ‘इक्कीस’ देखी, दिल से बनी फिल्म। यह पूरी तरह दिल से बनाई गई है, एक सच्ची और सादी कहानी जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक मन में रहती है।”

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र की यह फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई और यह उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

Related Articles

Back to top button