नए साल की पूर्व संध्या पर हड़ताल के बावजूद ज़ोमैटो और ब्लिंकिट की डिलीवरी सेवाएं बनी रही ‘स्मूथ’ : दीपिंदर गोयल

नई दिल्ली : ज़ोमैटो और ब्लिंकिट के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने नए साल की पूर्व संध्या पर डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल के बावजूद, दोनों प्लेटफॉर्म पर “रिकॉर्ड स्पीड” से डिलीवरी करने का दावा किया। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल का किसी भी तरह का प्रभाव उनकी सेवाओं पर नहीं पड़ा, और डिलीवरी पार्टनर्स ने बेजोड़ मेहनत करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

दीपिंदर गोयल ने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, “हमारे डिलीवरी पार्टनर्स ने बिना किसी इंसेंटिव के दिन में 63 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए। इस काम के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त इंसेंटिव नहीं दिया गया, और यह सभी बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक किया गया।”

उन्होंने लोकल लॉ एनफोर्समेंट अथॉरिटीज़ को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया, जिनकी मदद से “बदमाशों की छोटी संख्या” को नियंत्रित किया गया। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले न्यू ईयर ईव (NYE) के मुकाबले इस बार डिलीवरी पार्टनर्स को कोई ज्यादा इंसेंटिव नहीं दिए गए थे।

गोयल ने डिलीवरी पार्टनर्स का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उनके द्वारा किए गए कार्य के बिना किसी डर के, वे सही रास्ते पर चलते हुए हमारी टीम का हिस्सा बने।” उन्होंने यह भी कहा, “गिग इकॉनमी भारत के सबसे बड़े जॉब क्रिएशन इंजनों में से एक है और इसका प्रभाव समय के साथ और बढ़ेगा।”

इससे पहले, इंडियन फेडरेशन ऑफ़ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) से जुड़े प्लेटफॉर्म-बेस्ड डिलीवरी वर्कर्स ने देश भर में हड़ताल की थी, जिसमें उन्होंने कम सैलरी, गलत काम करने की परिस्थितियां, और सोशल सिक्योरिटी की कमी का विरोध किया था।

Related Articles

Back to top button