टाटा मोटर्स ने 2025-26 की तीसरी तिमाही में की शानदार परफॉर्मेंस,कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 21% की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्क : टाटा मोटर्स ने 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) और दिसंबर माह में बेहतरीन परफॉर्मेंस दर्ज किया है। तीसरी तिमाही में, कुल कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री 21% बढ़कर 1,15,577 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी समय में 95,770 यूनिट थी। दिसंबर 2025 में कमर्शियल व्हीकल्स की 42,508 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो दिसंबर 2024 में बेची गई 33,875 यूनिट्स से 25% ज्यादा है।

मुख्य सेगमेंट्स में ग्रोथ
टाटा मोटर्स ने हैवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) सेगमेंट में 33,401 यूनिट्स की बिक्री की, जो 23% की बढ़ोतरी दर्शाता है। इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल (ILMCV) की बिक्री 26% बढ़कर 20,033 यूनिट्स रही। छोटे कमर्शियल व्हीकल्स (SCV) के तहत 43,793 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 15% ज्यादा है।

घरेलू और इंटरनेशनल बिज़नेस

घरेलू CV सेल्स 107,918 यूनिट्स रही, जो 18% की बढ़ोतरी दर्शाती है।

इंटरनेशनल बिज़नेस की बिक्री 70% बढ़कर 7,659 यूनिट्स तक पहुंच गई।

परफॉर्मेंस पर कमेंट
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, गिरीश वाघ ने कहा कि GST 2.0 और Q2FY26 में त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई डिमांड की रफ्तार, तीसरी तिमाही में भी जारी रही, जिससे कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री के ओवरऑल सेंटिमेंट्स में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि लगातार SCVs और पिकअप्स में मजबूती से ग्रोथ को सपोर्ट मिला।

आगे की उम्मीदें
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि Q4FY26 में डिमांड और मजबूत होगी। गिरीश वाघ ने कहा, “हमारे पास एक ऑप्टिमाइज्ड पोर्टफोलियो है, जो बेहतर प्रोडक्ट अवेलेबिलिटी और प्राइसिंग स्ट्रैटेजी के साथ ग्राहकों की एंगेजमेंट को मजबूत करेगा, जिससे डिमांड को अनलॉक किया जा सकेगा।” उन्होंने कहा कि 2026 में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का जोर और एंड-यूज़ सेक्टर्स में विस्तार से इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव मोमेंटम बढ़ने की उम्मीद है।

ऑटो इंडस्ट्री का परफॉर्मेंस
भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने 2025 को मजबूत तरीके से खत्म किया, जिसमें बड़े मैन्युफैक्चरर्स ने दिसंबर में मजबूत ग्रोथ की रिपोर्ट दी। इस ग्रोथ के पीछे हेल्दी कंज्यूमर डिमांड, बेहतर रूरल सेंटिमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग, और फेवरेबल मैक्रोइकॉनॉमिक्स का योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button