
बरेली : बरेली के सीबीगंज में स्थित आईटी पार्क का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब समाप्त होने वाला है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद इस आईटी पार्क का शुभारंभ इस महीने कर सकते हैं। इससे बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत और आसपास के जिलों के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें दिल्ली और बंगलूरू जैसे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, और वे अपने घर के पास ही बेहतर शिक्षा और कैरियर के अवसर पा सकेंगे।
प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के देव स्वरूप पटेल ने इस मौके पर कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थकों के लिए यह गर्व का विषय है कि बरेली नाथ नगरी में आईटी पार्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि आईटी पार्क का नवनिर्मित बड़ा भवन अब जनता को समर्पित किया जाएगा। यह स्थान नाथनगरी के पश्चिम में स्थित है, जो झुमका चौराहा के पास और बरेली दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग के नजदीक है।
आईटी पार्क का उद्घाटन न केवल बरेली बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा, जो युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए रास्ते खोलेगा।









