वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया

अमेरिका के हमले के बाद से पूरी दुनिया में हमले की खबरों ने सनसनी मचा दी…लगातार इस मामले में अमेरिकी कार्रवाई और कई सारे अपडेट आते रहे

वेनेजुएला- वेनेजुएला पर अमेरिका ने बड़ा अटैक किया….अमेरिका के हमले के बाद से पूरी दुनिया में हमले की खबरों ने सनसनी मचा दी…लगातार इस मामले में अमेरिकी कार्रवाई और कई सारे अपडेट आते रहे….बीती रात को बड़ी खबर ये भी सामने आई की अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है. जिसके बाद अब वेनेजुएला से एक और खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, निकोलस मादुरो के बाद अब उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभालने जा रही हैं.

और इस खबर पर भी अब मुहर लग गई है…दरअसल, वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है…और डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति बना दिया गया है…..

चलिए अब आपको ये भी बता दें कि रोड्रिग्ज 2018 से ही वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति हैं. इससे पहले वह सरकार में संचार मंत्री और विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं.

इसी के साथ वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति के पकड़े जाने के बाद यहां राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार, वेनेजुएला में ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले 30 दिनों में ही चुनाव कराए जाए और नया राष्ट्रपति चुना जाए. वहीं, मादुरो 13 साल से वेनेजुएला के राष्ट्रपति थे.

Related Articles

Back to top button