वाराणसी की तीन जोन की पुलिस ने की ताबड़तोड़ खुलासे, करोड़ो रुपए के आभूषण के साथ हत्यारे हुए गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी कमिश्नरेट की तीन जोन की पुलिस ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ खुलासा किया। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की काशी जोन की पुलिस ने तीन करोड़ रुपए के सोने के आभूषण, वरुणा जोन पुलिस ने 10 लाख रुपए के आभूषण की बरामदगी किया, तो वहीं वरुणा जोन की पुलिस ने क्रिसमस के दिन हुए गोली मारकर हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी के पुलिस लाइन सभागार में लगातार तीनों जोन के अधिकारियों ने खुलासा किया।

चौक में फिल्मी स्टाइल में चोरी, तीन करोड़ रुपए के सोने के आभूषण हुई थी चोरी…

वाराणसी के काशी जोन के चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा में विगत दिनों आभूषण कारोबारी के मकान से करीब तीन करोड़ रुपए के सोने के आभूषण की चोरी हुई। पुलिस ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया, जिसमें मुख्य सरगना आभूषण कारोबारी के मकान का केयर टेकर निकला। केयर टेकर ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिश रची थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के महज एक क्लू से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास 2 किलो 122 ग्राम सोने का आभूषण को बरामद किया। काशी जोन के डीसीपी सरवरण टी. का दावा है कि वाराणसी कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं के बाद या सबसे बड़ी रिकवरी है। अधिकारियों के अनुसार इस बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीन महीने पहले से साजिश को रचा जा था और इसके लिए अभियुक्त द्वारा डुप्लीकेट चाभी भी बनवाया। घटना को अंजान चोरों द्वारा घटना किया जाना दिखाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए मकान के खिड़की का शीशा भी तोड़ा गया, लेकिन इनकी यह साजिश सीसीटीवी में कैद हो गई।

लालपुर में बंद मकान में हुई थी आभूषण की चोरी, 4 शातिर चोरों ने दी घटना को अंजाम…

वाराणसी के वरुणा जोन की पुलिस ने लालपुर में बंद मकान से करीब 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी होने के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बंद मकानों की रेकी करते और चोरी की घटना को अंजाम देते। वही आभूषणों को बेचने के लिए अलग – अलग स्थानों पर जाकर खुद को मजबूर बताकर आभूषण की बिक्री करते थे। इन सभी शातिर अभियुक्त ने लमही में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद आभूषण को बेचने की फिराक में थे, लेकिन ऑपरेशन चक्रव्यू के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के करीब 10 लाख रुपए के आभूषण और कैश के साथ चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

क्रिसमस डे पर हुई युवक की गोली मारकर हत्या, 3 हत्यारोपी को बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने 25 दिसंबर को हुए समीर सिंह के हत्या के मामले का अनावरण किया। मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 हत्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि हत्या के पीछे आरोपियों का पहले से कोई विवाद सामने नहीं आया है। पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपियों से रामू यादव नामक युवक के वाहन के टक्कर के बाद हत्यारोपियों का विवाद हुआ। विवाद में हुए झगड़े के दौरान शराब के नशे में हत्यारोपियों ने रामू नामक युवक को गोली मार दी, जबकि वहां से भागते समय रास्ते में समीर नामक नाबालिग को गोली मारी। जिसमें समीर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रामू यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पहले से कोई विवाद न होना और कोई पहचान पहले नहीं हो पाया, लेकिन गांव में एक सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर गांव की तरफ जाते समय कैद हो गई थी। इसी के आधार पर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया और दो हत्यारोपियों की तलाश के लिए लगातार टीम दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button