
लोकसभा में 2026 का केंद्रीय बजट पेश कब पेश किया जाएगा…अब से साफ हो चुका है…क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी को बजट पेश करने वाली है…बता दें कि इस बजट को अंतिम रुप देने के लिए वित्त मंत्रालय जुट गया है…
इस बजट से जुड़ी कृषि क्षेत्र की अहम योजनाओं को लकरे भी जानकारी दी गई है….कृषि क्षेत्र से जुड़ी अहम योजनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात और पंजाब के कृषि मंत्रियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY) और कृषोन्नति योजना (KY) जैसी प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई.
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में राज्यवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, लंबित प्रस्तावों और बजट उपयोग की स्थिति पर विस्तार से विचार हुआ.
इस मामले में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी धनराशि का उपयोग समयबद्ध, पारदर्शी और नियमों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके.
साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि ब्याज की निर्धारित राशि समय पर जमा करना अनिवार्य है, क्योंकि इस में देरी से योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आती है और अगली किस्त की स्वीकृति पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
इस साल के केंद्रीय बजट की बात करें तो इस बजट में “विकसित भारत जी राम जी” कानून और अन्य कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाने का प्रस्ताव है.
अब मनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी योजना पेश किया है, जिसमें 100 से बढ़कर 125 दिन रोजगार गारंटी को कर दिया गया है. पिछले बजट में इस योजना के लिए ₹88,000 करोड़ का प्रावधान था, जबकि इस बार ₹1,51,282 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव है, जो पहले से पौने दोगुना है.









