UP Weather Monday: यूपी में ठंड फिर दिखाएगी तेवर, धूप की राहत के बाद शीतलहर की वापसी तय, पश्चिमी यूपी में कोल्ड वेव का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में रविवार को ठंड के तेवर कुछ नरम जरूर पड़े, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिलने से लोगों ने सर्दी से थोड़ी राहत महसूस की। बीते दो दिनों से लगातार धूप निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही कोहरे का असर भी कुछ हद तक कम हुआ।

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसके बाद पहाड़ों से आने वाली सर्द उत्तरी-पछुआ हवाएं एक बार फिर ठंड बढ़ा देंगी। तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी और शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। खासतौर पर सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा परेशान करेगी, हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 पश्चिमी यूपी में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह जिलों—गाजियाबाद (Ghaziabad), अमरोहा (Amroha), मुरादाबाद (Moradabad), रामपुर (Rampur), बरेली (Bareilly) और संभल (Sambhal)—में शीतलहर की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

 तराई में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

तराई क्षेत्र के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें गोरखपुर (Gorakhpur), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), बस्ती (Basti), देवरिया (Deoria), कुशीनगर (Kushinagar), महाराजगंज (Maharajganj), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बलरामपुर (Balrampur), सहारनपुर (Saharanpur), शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत (Baghpat), मेरठ (Meerut), हापुड़ (Hapur) और बिजनौर (Bijnor) शामिल हैं। इसके अलावा 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2013 के बाद सबसे कम है।

 

Related Articles

Back to top button