Virat Kohli Fastest 28 Thousand International Runs World Record IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें यूं ही “रिकॉर्ड ब्रेकर किंग” नहीं कहा जाता। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जैसे ही विराट के बल्ले से 25 रन निकले, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विराट यह कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए।
624 पारियों में 28,000 रन, वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने सिर्फ 624 पारियों में 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर क्रिकेट इतिहास में अपनी अलग ही पहचान बना ली है।
पारी में दिखी विराट की क्लास
इस मुकाबले में विराट कोहली ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी यह पारी टीम इंडिया (Team India) की मजबूत स्थिति की नींव बनी और फैंस को एक बार फिर पुराने विराट की झलक देखने को मिली।
वनडे क्रिकेट में भी विराट का दबदबा
विराट कोहली अब तक 309 वनडे मैचों में 14,650 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 53 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत और निरंतरता उन्हें इस फॉर्मेट के महान बल्लेबाज़ों में शामिल करती है।
सचिन और संगकारा का रिकॉर्ड टूटा
अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 से ज्यादा रन सिर्फ दो दिग्गजों ने बनाए थे—सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara)। सचिन ने अपने करियर में 782 पारियों में कुल 34,357 रन बनाए थे। वहीं संगकारा ने 666 पारियों में 28,016 रन बनाए और 2015 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े रन मशीन
28,000 रन पूरे करने के बाद विराट कोहली ने जैसे ही 17 रन और जोड़े, उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। अब विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उपलब्धि उनके लंबे, सफल और निरंतर करियर की गवाही देती है।









