नेटफ्लिक्स पर दिवाना बना देंगे ये शो अगर आपने एक बार देख लिया, ये है टॉप 10 लिस्ट

जानिए इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग शोज़ के बारे में, जिसमें 'स्ट्रेजर थिंग्स', 'कैशहीरो', 'सिंगल पापा' और 'दिल्ली क्राइम' शामिल हैं।

नेटफ्लिक्स एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसका बहुत ज्यादा क्रेज है. हर महीने नेटफ्लिक्स पर ऐसे धमाकेदार शो आते हैं जिसको देखकर आदमी का दिमाग चकरा जाए. एक से बढ़कर एक नई सीरीज लोगों के दिलों में घर बना लेती है…चलिए अब आपको बतातें हैं कि आखिर नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते जो शोज ट्रेंड कर रहे हैं…उनमें से कौन से टॉप पर है. इस हफ्ते ही टॉप 10 शोज जो ट्रेंड कर रहे हैं उनकी बात करें तो पहले नंबर पर जो शो है उसक क्रेज तो इस कदर है कि दुनियाभर के लोगों को अपना दिवाना बना दिया है…इस सीरीज को बगैर देखे कोई भी रह ही नहीं पा रहा है…

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई शोज़ धमाल मचा रहे हैं। ‘स्ट्रेजर थिंग्स’ सीजन 5, जो कि अमेरिकी साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा है, इस समय नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। यह सीरीज इस हफ्ते के टॉप ट्रेंडिंग शोज़ में शामिल है और इसका यह आखिरी सीजन है।

वहीं, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो दूसरे नंबर पर है, जिसे IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है। ‘सिंगल पापा’ नामक शो, जिसमें कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं, तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस शो की कहानी गुड़गांव के गबरू गौरव गहलोत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिता बनने की इच्छा से जूझ रहा है।

चौथे नंबर पर ‘कैशहीरो’ है, जो एक्शन सुपरहीरो ड्रामा है, जिसमें किम हो हुन भी नजर आ रहे हैं। ये के-ड्रामा 8 एपिसोड्स में है और 26 दिसंबर को रिलीज हुआ था।

नेटफ्लिक्स की शानदार सीरीज ‘रन अवे’ पांचवे स्थान पर है, और ‘जुजुत्सु काइसेन’ छठे नंबर पर। ‘द रूकी’ सातवे और ‘एमिली इन पेरिस’ आठवे स्थान पर हैं। शेफाली शाह स्टारर ‘दिल्ली क्राइम’ नौवे स्थान पर है, जो एक भारतीय क्राइम ड्रामा है।

Related Articles

Back to top button