
कानपुर के सचेंडी में रेप पीड़िता के भाई को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई को व्हॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें फरार दारोगा अमित मौर्या की तरफ से यह संदेश था कि “दारोगा जी की नौकरी से मत खेलो” और “नौकरी से मत खेलो, रोना पड़ेगा।”
कानपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 13, 2026
➡सचेंडी रेप पीड़िता के भाई को धमकी
➡फरार दारोगा अमित मौर्या की तरफ से धमकी
➡व्हॉट्सऐप पर मिला धमकी भरा मैसेज
➡दारोगा जी की नौकरी से मत खेलो
➡नौकरी से मत खेलो रोना पड़ेगा
➡पीड़िता के भाई ने पुलिस से की शिकायत
➡8 दिन बाद भी इनामी दारोगा की अरेस्टिंग नहीं
➡फरारी काट… pic.twitter.com/M8BETRrUbM
पीड़िता के भाई ने इस धमकी को लेकर पुलिस से शिकायत की है, लेकिन आठ दिन बाद भी इनामी दारोगा अमित मौर्या की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच दारोगा की फरारी जारी है, और वह धमकियां देने में भी पीछे नहीं हट रहा है।









