
Women Cricket Records: महिला क्रिकेट में भारत की शान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मौके उनके लिए क्यों बने होते हैं। वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL (Women’s Premier League) 2026 के छठे मुकाबले में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उन्हें लीग के इतिहास में खास बना गया। मंगलवार, 13 जनवरी को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ते हुए एक तीर से दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
WPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
हरमनप्रीत कौर के बल्ले से यह WPL करियर का 10वां 50+ स्कोर निकला। इसी के साथ वह वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की नेट स्कीवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम था, जिन्होंने 9-9 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया।
अनुभव और क्लास की झलक
हरमन की इस पारी में सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि उनका अनुभव और मैच को संभालने की कला भी साफ दिखी। मुश्किल समय में क्रीज पर टिके रहना और फिर तेजी से रन बटोरना उनकी पहचान बन चुका है। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रीढ़ आज भी हरमनप्रीत कौर ही मानी जाती हैं।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक
इस अर्धशतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांचवां अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। WPL के इतिहास में किसी भी एक टीम के खिलाफ इतने ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं। यह आंकड़ा उनके गुजरात के खिलाफ दबदबे को साफ तौर पर दिखाता है।
1000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी
इसी मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर ने WPL में 1000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह भारत की पहली और दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गईं, जिन्होंने इस लीग में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ नेट स्कीवर-ब्रंट (1101 रन) हैं। हरमनप्रीत ने इस मामले में मेग लैनिंग और एलिस पैरी (Ellyse Perry) जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
महिला क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि
हरमनप्रीत कौर का यह प्रदर्शन सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय महिला क्रिकेट की मजबूती और निरंतरता को भी दिखाता है। WPL जैसे मंच पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करना यह साबित करता है कि भारतीय खिलाड़ी अब दुनिया के किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं









