अफवाह का पर्दाफाश… ‘द 50’ रिएलिटी शो में साथ दिखेंगे धनश्री और चहल..!

रिएलिटी शो 'द 50' जो 1 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होने जा रहा है, इस शो में 50 कंटेस्टेंट्स 50 दिनों तक एक साथ...

रिएलिटी शो ‘द 50’ जो 1 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होने जा रहा है, इस शो में 50 कंटेस्टेंट्स 50 दिनों तक एक साथ रहकर विभिन्न चुनौतियों का सामना करेंगे। हाल ही में इस शो को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

लेकिन अब युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों का खंडन किया है। चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया कि वह इस रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जो रिपोर्ट्स ‘द 50’ शो में मेरे भाग लेने के बारे में आ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये दावे पूरी तरह से गलत हैं।” चहल ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे बिना सही जानकारी के खबरें न फैलाएं।

धनश्री वर्मा ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कौन होस्ट कर रहा है शो

शो को बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। फराह ने कहा कि भारत में रिएलिटी शोज़ लंबे समय से एक ही पैटर्न पर चलते आ रहे हैं, लेकिन ‘द 50’ इस परंपरा को तोड़ने और नए तरीके से प्रस्तुत करने वाला है।

Related Articles

Back to top button