
रिपोर्ट : हरिपाल, पीलीभीत
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष की हनक, रसूख के आगे व्यापारी बेहद परेशान है । दरअसल जिला पंचायत दलजीत कौर के पति गुरु भाग सिंह पर 6 करोड़ के राइस मिल सौदे में धोखाधड़ी का गम्भीर आरोप है । व्यापारी भीम सैन अग्रवाल का कहना है कि पूरनपुर स्थित शिरडी राइस मिल का सौदा 6 करोड़ रुपये में तय हुआ था, मिल पर बैंक का लोन था सौदा तय होते वक्त नेता जी 2 करोड़ 38 लाख रुपए बैंक में जमा कर दिए । शेष पैसा एग्रीमेंट में 11 महीने का समय सीमा तय की गई थी । लेकिन तय समय बीतने के बावजूद पूरी रकम नहीं दी गई।
पीलीभीत: BJP जिला पंचायत अध्यक्ष ने की धोखाधड़ी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 14, 2026
➡दलजीत कौर, गुरुभाग से व्यापारी परेशान
➡6 करोड़ में व्यापारी की राइस मिल का सौदा
➡तय समय के बाद व्यापारी को पैसे नहीं मिले
➡व्यापारी को धमकी देकर रजिस्ट्री करने को कहा
➡व्यापारी ने CM को पत्र लिखा,कार्रवाई की मांग
➡पूरनपुर की… pic.twitter.com/OliA8FoGKi
बिना पैसा दिए नेता जी जबरन कराना चाहते रजिस्ट्री
व्यापारी का कहना है कि भाजपा नेता लगातार बिना पूरी रकम दिए जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे है । मना करने पर धमकियां दी जा रही हैं । व्यापारी का कहना है कि उसे खुलेआम डराया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
करोड़ों के राइस मिल पर जबरन कब्जे की फिराक में नेता जी
व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, गुरुभाग सिंह, भजन सिंह मिलकर उसकी राइस मिल पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।राइस मिल परिसर में हस्तक्षेप कर व्यापार संचालन बाधित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र न्याय की गुहार
लगातार उत्पीड़न से परेशान व्यापारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग और भाजपा नेता से और अपनी संपत्ति की सुरक्षा की मांग की है।व्यापारी ने न्याय न मिलने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।हनक रसूख के आगे बेबस अफसर भटक रहा व्यापारी।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है । विपक्ष जीरो टॉलरेंस की बात कहकर सरकार पर निशाना साध रहे है ।फिलहाल अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस गंभीर आरोपों पर क्या कार्रवाई करती है।









