
लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की…इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सपा और कांग्रेस को घेरते हुए कई मुद्दों पर अहम बातें कही…
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि- BJP में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की है.यही हाल सपा और कांग्रेस में है. बसपा ब्राह्मण समाज को टिकट देती है.यूपी में बसपा सरकार जरूर बनेगी. ब्राह्मण समाज इनके बहकावे में मत आए. ब्राह्मण समाज किसी से डरने वाला नहीं है.
बाटी-चोखा के चक्कर में नहीं रहे- मायावती
उन्होंने आगे ब्राह्मण समाज को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया. मायावती ने कहा कि ब्राह्मण किसी के बाटी-चोखा के चक्कर में नहीं रहे.बसपा सरकार में पूर्ण ख्याल रखा जाएगा. पिछड़ों, दलितों, मुस्लिमों का ख्याल रखेंगे…
सपा के कई हजार गुंडे शामिल थे- मायावती
मायावती ने आगे कहा कि BSP सरकार में मंदिर-मस्जिद-चर्च को नुकसान नहीं हुआ.गेस्ट हाउस कांड में मेरे ऊपर हमला हुआ था. जिसमें सपा के कई हजार गुंडे शामिल थे. बसपा सरकार में यादव समाज का ख्याल रखेंगे. किसी तरह का दंगा-फसाद नहीं होने देंगे. विधानसभा चुनाव हम मजबूती से लड़ेंगे.
”जनता बसपा सरकार का मन बना चुकी”
जनता बसपा सरकार का मन बना चुकी है. EVM व्यवस्था खत्म हो सकती है.EVM के खिलाफ देशभर में आवाज उठ रही…ब्राह्मण समाज की उपेक्षा पर BSP चिंतित…हमारी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी…‘BSP सरकार में ब्राह्मण पर अत्याचार नहीं होगा’…‘गठबंधन में अपर कास्ट का वोट ट्रांसफर नहीं होता’.वोट ट्रांसफर हुआ तो गठबंधन पर विचार..इस बार सपा का PDA भी देखता रह जाएगा.बसपा को वोट मिलने जा रहा है…









