Uttarakhand: युवक की हत्या कर दबंगों ने नहर किनारे फेंकी लाश, पुलिस जांच जुटी…

रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे स्थित सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से सना शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

उत्तराखंड के रामनगर में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद है जैसे माने कि किसी जानवर का शिकार किया जा रहा हो। जहां अज्ञात हमलावरों ने 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें, रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे स्थित सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से सना शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाल सुशील कुमार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की।

वहीं, मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की (18) के रूप में हुई, जो आदर्श नगर कॉलोनी, रामनगर का निवासी था। वहीं, मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम सात बजे घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह समीर का शव नहर किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बता दें, इमरान ने आरोप लगाया कि उसके भाई की अज्ञात व्यक्तियों ने बेरहमी से हत्या की है। उन्होंने पुलिस से मामले की शीघ्र जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने कहा कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, यह घटना रामनगर में एक बड़े अपराध की ओर इशारा कर रही है, पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button