
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक अपने अन्य साथियों के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
शनिवार सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव भी महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ टीम के फिल्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आए। विराट और कुलदीप दोनों ही भगवान महाकाल के प्रति अपनी गहरी आस्था रखते हैं और समय मिलने पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं।
भस्म आरती में शामिल हुए विराट और कुलदीप
शनिवार सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया और विधिवत पूजन किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया। विराट कोहली और कुलदीप यादव ने करीब दो घंटे तक आरती में बैठकर भगवान शिव की आराधना की।
कोहली ने की महाकाल मंदिर की फोटो क्लिक
विराट कोहली ने महाकाल मंदिर के दर्शन करते हुए कुछ तस्वीरें भी क्लिक की। वह मंदिर के मुख्य प्रांगण में नंदी की मूर्ति के पास बैठे हुए दिखाई दिए, जबकि उनके पीछे फिल्डिंग कोच टी दिलीप भी थे।
कुलदीप यादव ने की मीडिया से बातचीत
पूजा के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि दर्शन का अनुभव बहुत ही अच्छा था। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी टीम आई थी, हमें सुकून मिला। अगर महाकाल जी की कृपा रही तो हम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि दोनों क्रिकेट के लीजेंड हैं और उनके साथ होने से टीम को बहुत एनर्जी मिलती है। कुलदीप ने यह भी कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा है।
वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए हैं।









