सिंगर बी प्राक को इस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ये कोई फेक कॉल नहीं…

कहा कि बी प्राक को यह मैसेज पहुंचा दिया जाए कि उसे एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये देने होंगे.

पंजाबी और बॉलीवुड में अपने गानों से अलग छाप छोड़ने वाले सिंगर बी प्राक एक मुसीबत में फंस गए है…सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी दे दी गई है.दरअसल, बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है…और साथ ही धमकी भी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने दी है, जिसके बाद मोहाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है…

घटना की शुरुआत तब हुई जब पंजाबी सिंगर दिलनूर को 5 जनवरी को दो कॉल आईं, लेकिन उन्होंने इनका जवाब नहीं दिया। फिर 6 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसे उठाने पर बातचीत संदिग्ध लगी और उन्होंने कॉल काट दी. इसके बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज भेजा गया, जिसमें धमकी दी गई थी।

इस मैसेज में बताया गया कि 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही है, और अगर यह रकम नहीं दी जाती तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को अर्जू बिश्नोई बताते हुए यह संदेश भेजा और कहा कि बी प्राक को यह मैसेज पहुंचा दिया जाए कि उसे एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये देने होंगे.साथ ही यह भी कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई तो बी प्राक को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

कॉल में यह भी कहा गया कि, “अगर बी प्राक के आसपास कोई व्यक्ति मिला तो उसे नुकसान पहुंचा दिया जाएगा। यह फेक कॉल नहीं है.”

इस घटना के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

Related Articles

Back to top button