ईरान में 800 फांसी की सजा रद्द करने पर ट्रंप ने किया धन्यवाद, भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची

ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमन और गिरफ्तारियों पर चिंता जताई जा रही थी.

ईरान में बीतें दिनों में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर आ गए थे…पूरी दुनिया ईरान में हो रहे इस उग्र प्रदर्शन को देख रही थी…ईरान में उसी दौरान हुई हिंसक कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस वक्त ईरानी सरकार को चेतावनी दे डाली थी.

अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए ईरान की सरकार को धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान के नेतृत्व द्वारा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी की सजा को रद्द किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि ईरान के नेतृत्व ने कल होने वाली सभी फांसी की सजाओं (800 से अधिक) को रद्द कर दिया है. धन्यवाद!” ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमन और गिरफ्तारियों पर चिंता जताई जा रही थी.

खबरों के मुताबिक, ईरान ने पहले प्रदर्शनकारियों को सामूहिक रूप से फांसी देने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उसने अपना निर्णय बदल लिया. ट्रंप ने पहले इस मामले में दखल देने की चेतावनी दी थी, लेकिन बाद में कहा कि प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रुक गई हैं और अब वह स्थिति पर नजर रखेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी टीम ईरान की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. उन्होंने बताया, “राष्ट्रपति के पास सभी विकल्प खुले हैं और अगर हत्याएं जारी रहीं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.”

वहीं, भारतीय नागरिकों को लेकर ईरान से पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची.भारतीय अधिकारियों ने ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां से जल्दी लौटने की सलाह दी थी. ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, “वहां हालात बिगड़ रहे हैं और भारत सरकार ने हमें जल्द से जल्द ईरान छोड़ने के लिए मदद की.”

Related Articles

Back to top button