BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुट की जीत पर संजय राउत का हमला, एकनाथ शिंदे को बताया ‘जयचंद’

"अगर एकनाथ शिंदे शिवसेना के लिए जयचंद न होते, तो मुंबई में बीजेपी का महापौर न होता। मराठी लोग शिंदे को हमेशा जयचंद के रूप में याद रखेंगे."

BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुट की बड़ी जीत के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला. राउत ने शुक्रवार को कहा कि अगर शिंदे ने पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं किया होता तो मुंबई में बीजेपी का महापौर नहीं होता.

राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए शिंदे को ऐतिहासिक रूप से विश्वासघात के लिए बदनाम हुए चरित्र जयचंद से तुलना की. उन्होंने लिखा, “अगर एकनाथ शिंदे शिवसेना के लिए जयचंद न होते, तो मुंबई में बीजेपी का महापौर न होता। मराठी लोग शिंदे को हमेशा जयचंद के रूप में याद रखेंगे.”

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने 2022 में 39 सांसदों के साथ उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया था, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई थी। तभी से शिवसेना (यूबीटी) नेता शिंदे को गद्दार करार देते रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी चुनावों में शुक्रवार को बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिलीं। दोनों पार्टियों ने 227 सदस्यीय नगर निकाय में बहुमत का आंकड़ा पार किया। इस चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुट की जीत ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।

Related Articles

Back to top button