
उत्तर भारत से लेकर देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे की मार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है…मौसम को लेकर अब चेतावनी दी गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड और बारिश की चेतावनी दी है. उत्तर-पश्चिम भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ 19 और 21 जनवरी की रात से प्रभावी होंगे.इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण भी निचले स्तर पर सक्रिय रहेगा, जिससे पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव आएगा.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 से 22 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.23 जनवरी को तेज बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड में भी 18 जनवरी को हल्की बारिश/बर्फबारी और 21 से 23 जनवरी के बीच तेज बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 22-23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी.इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी 23 जनवरी को बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 2°C की वृद्धि हो सकती है, जबकि अगले दो दिनों में 3-5°C तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। सुबह और रात के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा जम्मू, उत्तराखंड, बिहार, असम, और पश्चिम बंगाल में भी 18 से 23 जनवरी तक घना कोहरा हो सकता है.
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. 19 और 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 23 से 24 जनवरी के बीच चेनाब घाटी, पीर-पंजाल और दक्षिण कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है.








