वाराणसी में सीएम योगी की सख्त होते ही एक्शन में पुलिस, आप नेता संजय सिंह समेत कई पर मुकदमा दर्ज…

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोक्ष स्थल मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार के दौरान हो रहे तोड़फोड़ के दौरान कलाकृतियों को मंदिर बताकर...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोक्ष स्थल मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार के दौरान हो रहे तोड़फोड़ के दौरान कलाकृतियों को मंदिर बताकर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद ही नाराज है। अपने वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी नाराजगी जताई। AI द्वारा जनरेट मंदिरों को तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगो को गुमराह कर उनकी जनभावनाओं को आहत करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आए। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद अब वाराणसी पुलिस भी एक्शन में आ गई है। सोशल मीडिया पर फेक वीडियो ( AI जनरेट) के जरिए लोगों की जनभावना को भड़काने के आरोप में आप नेता संजय सिंह समेत 8 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय साफ कहा था कि AI वीडियो के जरिए हो रहे साजिश को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़े जाने का सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा दावा..

वाराणसी के महाश्मशान घाट मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ऐसे में घाट पर स्थित पुराने पत्थर के बने मणी तोड़े गए। जिस पर प्राचीन कलाकृति मौजूद थी। कलाकृतियों को लेकर दावा किया गया कि इन्हें रानी अहिल्याबाई ने बनवाया था। जेसीबी की कार्रवाई के दौरान मंदिर तोड़े जाने का दावा करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वायरल वीडियो के साथ ही कुछ सोशल मीडिया एकाउंट पर इसी से जुड़ी AI वीडियो जनरेट कर मंदिर तोड़े जाने का दावा किया। यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि नेताओं ने भी इसे वायरल करते हुए सीधे सरकार को टारगेट किया और इनकी तुलना औरंगजेब से करने लगे। कुछ दिनों में सोशल मीडिया के जरिए लोगों में तोड़फोड़ को लेकर एक जन आक्रोश व्याप्त हुआ।

सीएम ने संभाला मोर्चा, पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप…

वाराणसी में मंदिरों के तोड़े जाने के दावे के बाद बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला। सीएम वाराणसी पहुंचे और पूरी रिपोर्ट को देखा। वाराणसी में इसे लेकर सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी विषय वस्तु को स्पष्ट करते हुए मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार के दौरान हटाए जा रहे कलाकृतियों को दोबारा वही स्थापित करने का भी दावा किया। वहीं सीएम के सख्ती के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चौक थाने में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। इनमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता पप्पू यादव और जसविंदर कौर का नाम शामिल है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस AI जनरेट वीडियो के जरिए भ्रम फैलाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button