UK Snowfall Updates: उत्तराखंड में पल-पल बदल रहा मौसम, आने वाले दिनों में होगी पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश और बर्फबारी

IMD के मुताबिक, शीतलहर की स्थिति 19 और 20 जनवरी तक बनी रह सकती है, जिससे ठंड अधिक महसूस होगी.

UK Snowfall Updates: उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश,,,दोनों ही जगहों पर सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. सर्दी ने लोगों का हाल खराब कर दिया है. पर बीते दिन में रविवार को तेज धूप ने मौसम में पहाड़ों में गर्मी बढ़ा दी थी. लेकिन सोमवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. हालांकि, 21 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और 3400 मीटर ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना है.

हरिद्वार, देहरादून और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह और देर रात घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 0 से 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। IMD के मुताबिक, शीतलहर की स्थिति 19 और 20 जनवरी तक बनी रह सकती है, जिससे ठंड अधिक महसूस होगी.

वहीं, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और ठंडी हवाएं चलने के साथ बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. यहां न्यूनतम तापमान माइनस 2 से 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इन क्षेत्रों में 21 जनवरी से हल्की बारिश शुरू हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे औली, बदरीनाथ और केदारनाथ में तापमान शून्य से नीचे रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान माइनस 8 से माइनस 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान माइनस 2 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 21 से 24 जनवरी के बीच इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि 19 और 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 21 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में 21 जनवरी तक घना कोहरा बने रहने से दृश्यता कम हो सकती है और शीतलहर का असर खासतौर पर रात और सुबह के समय महसूस होगा.

Related Articles

Back to top button