बॉलीवुड एक्टर्स के ‘फ्रेंड्स’ वर्जन का AI वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, "रणबीर, रॉस के रोल में शानदार लग रहे हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने करीना कपूर को मोनिका के लिए 'परफेक्ट कास्टिंग' बताया।

अमेरिकन टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ ने दुनियाभर में धमाल मचा रखा था…जब ये शो आया तो इसने तहलका मचा दिया…आज के दौर में भी ये शो दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है….लोगों अभी भी इस शो को उतनी ही दिलचस्पी के साथ में देखते हैं…

लेकिन अगर इस शो में आपको भारतीय कलाकार देखने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी…पर अब ऐसा ही कुछ हो गया है…जी हां अब AI तकनीक के जरिए इस सीरीज के भारतीय वर्जन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स को ‘फ्रेंड्स’ के किरदारों में देखा जा सकता है. इस वीडियो में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को भारतीय ट्विस्ट में फ्रेंड्स के किरदारों में कास्ट किया गया है और इसे ‘मित्रों’ नाम दिया गया है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस AI जनरेटेड वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को रॉस गेलर के रूप में देखा जा सकता है, जबकि कंगना रनौत को फीबी बुफे का किरदार दिया गया है। प्रियंका चोपड़ा को रैचल ग्रीन, आमिर खान को जोई ट्रिबियानी, वरुण धवन को चैंडलर बिंग और करीना कपूर को मोनिका गेलर के रूप में दिखाया गया है। इस देसी वर्जन को देख फैंस कास्टिंग से खुश नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, “रणबीर, रॉस के रोल में शानदार लग रहे हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने करीना कपूर को मोनिका के लिए ‘परफेक्ट कास्टिंग’ बताया। अन्य यूजर ने इसे AI का अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो करार दिया। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो में अर्जुन कपूर को भी देखने की इच्छा जताई.

AI से बने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, और इसे लेकर फैंस की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक है। हाल ही में एक अन्य AI वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अमिताभ बच्चन को ‘धुरंधर’ के किरदार में दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.

Related Articles

Back to top button