
kedarnath News:उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसका लोग हमेशा से इंतजार करते हैं…लाखों श्रद्धालु हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए जाते है…अब बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशी की खबर है….दरअसल, अब केदारनाथ धाम के लिए पुराने रास्ते को खोल दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि 2013 में आई आपदा के दौरान ध्वस्त हो गए केदारनाथ के पुराने पैदल मार्ग को फिर से तैयार कर लिया गया है. अब श्रद्धालु इस मार्ग का उपयोग कर बाबा के धाम तक पहुंच सकेंगे.लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मिलकर इस पुराने मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है, जिससे तीर्थयात्रियों को एक ऐतिहासिक अनुभव मिलेगा.
इस बार केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं के पास रामबाड़ा से केदारनाथ तक पहुंचने के दो विकल्प होंगे. पहले विकल्प के तहत, गरुड़चट्टी से केदारनाथ तक 3.30 किलोमीटर का पैदल मार्ग 2024 में तैयार किया गया था. दूसरा विकल्प रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच 5.35 किलोमीटर का पैदल मार्ग है, जो 2023 और 2024 में दो चरणों में तैयार हुआ है.इस मार्ग की रेलिंग पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है। हालांकि, प्रशासन यह तय करेगा कि श्रद्धालु कौन से मार्ग से यात्रा करेंगे.
लोनिवि-डीडीएमए के अधिशासी अभियंता राजविन्द सिंह के अनुसार, रामबाड़ा से गरुड़चट्टी पैदल मार्ग तैयार है और बर्फबारी खत्म होते ही रामबाड़ा में पुल का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा.
पुराने मार्ग की खासियत यह है कि इसमें श्रद्धालु ‘देवदर्शनी’ स्थल तक पहुंचने के बाद सीधे बाबा केदार के धाम के दर्शन कर सकेंगे। इस स्थान पर श्रद्धालु को एक अलौकिक शांति का अनुभव होगा, जिससे उनकी यात्रा की थकान समाप्त हो जाएगी.
इस मार्ग की कुल दूरी 8.65 किलोमीटर है, जो नए मार्ग से डेढ़ किलोमीटर कम है. 2026 में श्रद्धालुओं को पुरानी परंपरा का अनुभव मिलेगा, जो एक धार्मिक यात्रा के तौर पर बेहद खास साबित होगा.








