ट्रंप ने दिया एक और सरप्राइज, अधिकारिक रूप से WHO अलग हुआ अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। अब इस कड़ी में एक और बड़ा कदम...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। अब इस कड़ी में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका ने आधिकारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग होने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अमेरिका ने यह कदम ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का अहम उद्देश्य बताया था।

अमेरिकी स्वास्थ्य और विदेश विभाग ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि अब अमेरिका WHO का सदस्य नहीं है। इस फैसले के बाद अमेरिका ने WHO के जेनेवा स्थित मुख्यालय से अपना ध्वज तक हटा लिया। ट्रंप सरकार ने साफ तौर पर कहा कि भविष्य में अमेरिका WHO के साथ बहुत ही सीमित स्तर पर काम करेगा।

ट्रंप ने एक साल पहले दिया था आदेश
पिछले साल, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ही एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर WHO से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके बाद, अमेरिका ने WHO को बकाया 260 मिलियन डॉलर (लगभग 2380 करोड़ रुपये) का भुगतान करने से भी इंकार कर दिया था।

अमेरिका स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में अमेरिका WHO में पर्यवेक्षक के तौर पर भी शामिल नहीं होगा, और भविष्य में इसमें कोई भी पुनः भागीदारी नहीं की जाएगी। अमेरिका ने यह निर्णय लिया है कि बीमारियों की निगरानी और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के लिए वह WHO के बजाय अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा।

WHO के पास नहीं ज्यादा विकल्प
अमेरिका का WHO से बाहर जाने का नोटिस एक साल पहले दिया गया था, और अब सभी बकाया फीस भी नहीं चुकाई गई है। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका द्वारा बकाया राशि चुकाए जाने की संभावना बेहद कम है। इस फैसले से WHO के पास विकल्प भी सीमित हो गए हैं।

अमेरिका ने WHO से अपनी सभी सरकारी फंडिंग को किया बंद
US स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने यह भी घोषणा की है कि अमेरिका ने WHO में अपनी सभी सरकारी फंडिंग बंद कर दी है। साथ ही WHO में तैनात सभी अमेरिकी कर्मचारियों और ठेकेदारों को वापस बुला लिया गया है। इसके अलावा, अमेरिका ने WHO की स्पॉन्सर कमेटियों, गवर्नेंस बॉडी, और तकनीकी कार्य समूहों में अपनी आधिकारिक भागीदारी भी समाप्त कर दी है।

Related Articles

Back to top button