
Gold Silver Rate : सोने और चांदी के भाव में एक दिन की बड़ी गिरावट के बाद फिर से रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार यानी की आज 23 जनवरी की सुबह, घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. भू-राजनीतिक खतरों और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण सुरक्षित संपत्तियों की मांग में वृद्धि हुई है, जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी आई है.
एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के भाव में लगभग 2% की बढ़त आई और यह 10 ग्राम पर 1,59,226 रुपये पर पहुंच गए, जो एक नया रिकॉर्ड है. वहीं, चांदी के मार्च के भाव में भी करीब 4% की वृद्धि देखी गई, और यह 3,39,927 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.
सोने ने 5,000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया है. भू-राजनीतिक जोखिमों और फेडरल रिजर्व की नीतियों के चलते इस रैली को और मजबूती मिली है। इस सप्ताह सोने की कीमतों में 7% से अधिक की वृद्धि हो चुकी है, जबकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोरी के कारण सोना सस्ता हुआ है.
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों तथा निजी निवेशकों की बढ़ती मांग को देखते हुए सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. गोल्डमैन सैक्स ने सोने के सालांत कीमत का अनुमान 4,900 डॉलर से बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है.








