जन्मदिन पर शिवपाल यादव का संकल्प- 2027 में बनेगी सपा सरकार, अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री !

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। हजारों कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित कार्यालय में जुटकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।

शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी झूठी पार्टी है और कभी भी गरीबों, आदिवासियों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम नहीं किया।” इसके अलावा, उन्होंने संतों के अपमान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- “अगर यह सरकार संतों का सम्मान नहीं कर सकती तो आम जनता का क्या सम्मान करेगी?” खासतौर पर शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान का जिक्र करते हुए शिवपाल ने इसे अत्यंत गलत ठहराया।

शिवपाल यादव ने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण समाज को भी पूरी सम्मान मिलता है और हमेशा मिलेगा साथ ही उन्हें पार्टी टिकट भी दिया जाएगा। हम संकल्प लेते हैं कि हम हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे और समाजवादी पार्टी के झंडे को ऊंचा करेंगे।” उन्होंने भाजपा सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह केवल पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखती है और आम आदमी को दरकिनार कर देती है। शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि वे 2027 के चुनावों में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button