कोडीन कफ सिरप मामले में वाराणसी में बड़ी कार्रवाई, सोनभद्र पुलिस ने कि शुभम जायसवाल के माता – पिता और पत्नी की संपत्ति जप्त

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोडीन कफ सिरप मामले में सोनभद्र पुलिस और एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई किया है। कोडीन युक्त कफ़ सिरप तस्करी के मास्टमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल, मां शारदा देवी और पत्नी वैशाली के नाम की तीन संपत्तियों को जप्त किया गया। सोनभद्र पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को एसआईटी टीम के साथ वाराणसी के महमूरगंज, सिगरा और रामकटोरा में स्थित भोला प्रसाद जायसवाल और परिजनों के करीब 28.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को जप्त किया। बता दें कि भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था, जब वह विदेश भागने की फिराक में था। ऐसे में भोला प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद कोडीन युक्त कफ़ सिरप के तस्करी से अर्जित हुई अवैध संपत्तियों के बारे में सोनभद्र पुलिस और एसआईटी की टीम को जानकारी हुई थी।

शुभम जायसवाल अब तक है फरार, वाराणसी में घर और ऑफिस हुआ जप्त…

वाराणसी में सोनभद्र की पुलिस और एसआईटी की टीम ने शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद, माता शारदा और पत्नी वैशाली की कुल तीन संपत्ति को जप्त किया। सबसे पहले टीम भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज पहुंची। महमूरगंज स्थित KBN Plaza नाम से 4 मंजिला बिल्डिंग जिसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपए कि है, उसे सोनभद्र पुलिस ने जब्त किया, यह संपत्ति भोला प्रसाद के नाम पर है। इस जगह पर शुभम जायसवाल का मुख्य ऑफिस था, जहां से शुभम जायसवाल अपने साथियों के साथ मिलकर तस्करी का पूरा प्लान तैयार करता था।

वहीं दूसरी संपत्ति सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग कालोनी में है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इस बिल्डिंग में खुद शुभम जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, सोनभद्र पुलिस टीम के पहुंचने से पहले बिल्डिंग को बंद कर उसमें रह रहे लोग मौके से फरार हो गए। यह संपत्ति शुभम जायसवाल की माता शारदा देवी के नाम पर थी। जबकि तीसरी संपत्ति चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा में स्थित तीन मंजिला मकान को जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार यह संपत्ति शुभम की मां शारदा देवी और पत्नी वैशाली के नाम पर था, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए थी। इस तीन मंजिले मकान में शुभम ज्यादातर अपने कर्मचारियों और साथियों को रुकने के लिए रखा था। सूत्रों के अनुसार यहां से उसके कफ सिरप को भी ट्रांसपोर्ट के जरिए झारखंड सहित अन्य जगह पर ले जाया जाता था। फिलहाल शुभम जायसवाल तस्करी का यह मामला सामने आने के बाद से फरार चल रहा है और उसके ऊपर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button