
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सियासी गलियारों में नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है…इन दिनों नेताओं ने सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया का जरिए बनाया है…
इन दिनों यूपी के सियारी गलियारों में चल रही, धर्म वाली राजनीति पर BSP अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है…मायावती ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि- धर्म को राजनीति से जोड़ने पर खतरा है…
प्रयागराज में संगम स्नान पर विवाद है. ऐसे विवादों से बचा जाना ही बेहतर…प्रयागराज विवाद जल्द सुलझाना बेहतर… राजनीतिक लोगों का हस्तक्षेप बढ़ा है…यही तनाव, संघर्ष का कारण बना…
खैर अब मायावती के इस पोस्ट ने काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं आ रही है…









