
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिर्जापुर के धर्मांतरण मामले में आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इमरान, जो 25 हजार का इनामी था, दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से पकड़ा और मिर्जापुर पुलिस को हैंडओवर कर दिया।
मिर्जापुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 24, 2026
➡जिम के बहाने धर्मांतरण मामले में अपडेट
➡दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया आरोपी इरफान
➡दुबई भागने की फिराक में था 25 हजार का इनामी
➡आरोपी की पत्नी ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार#Mirzapur @mirzapurpolice pic.twitter.com/pIPUD1rdIk
इसी बीच, आरोपी की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर अपने पति से पूछताछ की जानकारी दी। वीडियो में उसने कहा कि “इनकाउंटर नहीं हुआ है” और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।मिर्जापुर पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।









