
महोबा में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) और चरखारी के विधायक ब्रजभूषण राजपूत के बीच तीखी नोकझो के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह तनाव मंत्री के एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान शुरू हुआ।
विधायक राजपूत अपने समर्थकों (MLA Supporters) के साथ गाँव में पानी की आपूर्ति (Water Supply Issue) और सड़क खोदने (Road Digging Problem) जैसे जमीनी मुद्दों को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुद्दों को लेकर हुई बहस तेज हो गई, जिसके बाद विधायक और उनके समर्थक सीधे जिलाधिकारी (District Magistrate Office Mahoba) के कार्यालय पहुंचे। इसी दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी वहां पहुंच गए।
जिला प्रशासन (District Administration) ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम कार्यालय के गेट बंद कर दिए और मीडिया (Media Entry Barred) का प्रवेश रोक दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Campus) को लगभग पुलिस छावनी (Police Security) में तब्दील कर दिया गया। अंदर, सभी प्रधानों (Village Heads Meeting) के साथ बैठक चल रही है, जबकि बाहर विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी (Sloganeering by Supporters) जारी रखी है। यह घटना जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच जमीनी शिकायतों (Public Grievances) को लेकर बढ़ते संघर्ष को दर्शाती है।








