
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है….कभी वो किसी देश को लेकर कुछ बयान दे देते हैं तो कभी वो किसी फेमस हस्तियों या फिर नेताओं को लेकर बयान दे देते हैं…इसलिए वो हमेशा से ही लाइम लाइट में बने रहते है…इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है…जिससे लोग चौंक गए है…
क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी गृह सचिव की नियुक्ति को लेकर ही कुछ ऐसा बोल दिया है…जिससे पूरे सोशल मीडिया पर इसी बात की चर्चाएं चल रही है.
खैर चलिए बता देते हैं आखिर मामला क्या था. हाल ही में ओवल ऑफिस में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने अमेरिकी गृह सचिव डग बर्गम को नियुक्त करने के अपने फैसले को लेकर एक बयान दिया, जो उनके शब्दों के चयन को लेकर सवाल खड़ा कर गया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बर्गम को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया क्योंकि उन्हें बर्गम की पत्नी, कैथरीन बहुत आकर्षक लगीं.
यह बयान उस समय दिया गया जब बर्गम और उनकी पत्नी ओवल ऑफिस में ट्रंप के पास खड़े थे. ट्रंप ने कहा, “मैंने इन दोनों को एक वीडियो में घोड़ों की सवारी करते देखा और मैंने पूछा, ‘वह कौन है?’ मैं कैथरीन के बारे में बात कर रहा था, डग के बारे में नहीं.” इसके बाद उन्होंने हंसी में कहा, “जिसके पास तुम्हारी जैसी पत्नी हो, ये कमाल की बात है.”
ट्रंप ने बाद में डग बर्गम की भी तारीफ की और उन्हें एक सफल व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें कैंपेन करते देखा है, वह महान गवर्नर रहे हैं.” हालांकि, ट्रंप के इस बयान ने फिर से उनकी भाषा और शब्दों के चयन को लेकर आलोचनाएं खींची हैं…








