
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में 11 रनों (DLS मेथड) से जीत दर्ज की। इस जीत में इंग्लैंड के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जहां सैम करन ने ऐतिहासिक हैट्रिक ली और आदिल रशीद ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
मैच बारिश से प्रभावित रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम 133 रनों पर सिमट गई। जवाब में बारिश के कारण इंग्लैंड को संशोधित लक्ष्य (DLS) मिला और उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया।
सैम करन ने रचा इतिहास, ली शानदार हैट्रिक
मैच का सबसे बड़ा पल आया जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने 16वें ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर श्रीलंका के कपтан दसून शनाका, महेश थीक्षाना और मथीशा पथिराना को आउट किया।
इसके साथ ही सैम करन इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पुरुषों के T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। उनसे पहले यह कारनामा क्रिस जॉर्डन ने किया था।
आदिल रशीद ने चटकाए 3 विकेट, मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब
हालांकि सैम करन ने हैट्रिक ली, लेकिन मैच का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड आदिल रशीद को मिला। लेग स्पिनर रशीद ने बेहद किफायती ढंग से 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पूरी पारी में बांधे रखा।
श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस (37) और पथुम निसंका (23) ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन विकेटों के लगातार गिरने से टीम कभी भी धमाकेदार स्कोर नहीं बना सकी।
बारिश ने बदला मैच का समीकरण
श्रीलैंका की पारी के बाद बारिश ने दस्तक दी, जिससे इंग्लैंड के पारी को 17 ओवर का कर दिया गया और DLS मेथड के तहत उन्हें 112 रनों का लक्ष्य मिला। बारिश के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर मैच पर विजय पताका लहराई।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमें अगले मैच में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।









